Chhatarpur Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कर्ज से परेशान एक परिवार ने ज़हर खाकर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। इस दुखद घटना में परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना ग्रामीण भारत में किसानों और परिवारों पर बढ़ते कर्ज के दबाव और वित्तीय संकट की भयावह तस्वीर पेश करती है। इस मामले में पुलिस जांच जारी है। #Chhatarpur #DebtCrisis #FamilySuicide #FarmersSuicide #MadhyaPradesh #Tragedy #Poisoning #FinancialDistress #SuicideAwareness #RuralIndia