Chhatarpur Bus Accident News : Bus और Truck की टक्कर, 1 की मौत, 25 घायल

  • 2:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) में देर रात भीषण सड़क हादस हो गया. यात्रियों को लेकर रीवा से झांसी (Jhansi) जा रही बस बागेश्वर धाम के प पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक लोग के मारे जाने की तो वहीं 25 लोगों के घायल होने की जानकारी है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रीवा से झांसी की ओर जा रही बस अचानक एक ट्रक डिवाइडर (Truck Divider) को लांघते हुए बस में आ घुसा. इससे बस सीधे खाई में जा गिरी. हादसे में बस में सवार लगभग 40 यात्रियों में से एक की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

संबंधित वीडियो