Kuno National Park से रणथंभोर पहुंचा चीता,रेस्क्यू कर फिर ले जाया गया कूनो

  • 4:11
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2025

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उसने सीमाएं पार करते हुए राजस्थान का रुख किया करीब 130 किलोमीटर का सफर तय कर वह सवाई माधोपुर जिले के बालेर गांव मे घुस गई यह इलाका एमपी के श्योपुर जिले से बिल्कुल सटा हुआ है. और रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के दायरे में आता है. जब सुबह ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों के लिए यह नजारा चौंकाने वाला था. #CheetahJwala #KunoNationalPark #Rajasthan #SawaiMadhopur #Wildlife #CheetahConservation #RanthamboreTigerReserve #WildlifeAdventure

संबंधित वीडियो