Biranpur Murder Case: छत्तीसगढ़ के चर्चित बिरनपुर हत्याकांड में सीबीआई (CBI) ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. जिसने राज्य में सियासी गर्मी बढ़ा दी है. CBI ने चार्जशीट में यह साफ किया है कि यह घटना दो गुटों के बीच हुए आपसी विवाद का नतीजा थी और इसमें किसी भी तरह की राजनीतिक साजिश या साम्प्रदायिक षड्यंत्र की आशंका नहीं है. सीबीआई की चार्जशीट आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने इस घटना को राजनीतिक रंग दिया था. उन्होंने बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से तब की कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण के झूठे आरोप लगाने के लिए माफी की मांग की है .