Aasharm 3 Part 2: बॉबी देओल (Bobby Deol) की आश्रम 3 (Aasharm 3) का पार्ट 2 (Part 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. जहां सीरीज की कास्ट को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सीरीज में बॉबी देओल के अलावा त्रिदा चौधरी (Tridha Choudhury) और भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) भी नजर आए हैं. हाल ही में चंदन रॉय सान्याल ने NDTV से बात की और सीरीज से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.