मंत्री बनने के बाद पहली बार Ratlam पहुंचे Chaitanya Kashyap, जनता ने किया जोरदार स्वागत

  • 1:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2023
Madhya Pradesh Cabinet Expansion: रतलाम (Ratlam) शहर के विधायक चैतन्य कश्यप (MLA Chaitanya Kashyap) कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां जिले की सीमा मुल्तान में उनका पहला स्वागत हुआ. इसके बाद सात रूंडा (Satrunda) में विधायक मथुरा लाल दामर (Mathura lal damar) ने भी सत्कार किया. इस दौरान मंत्री बनते ही चैतन्य कश्यप ((MLA Chaitanya Kashyap)) ने बिलपांक में विरुपाक्ष महादेव के द्वार के लिए 35 लाख की राशि की घोषणा की. दरअसल, विधायक चैतन्य कश्यप रतलाम शहर विधानसभा सीट से तीसरी बार बंपर जीत दर्ज की है. उन्हें मोहन कैबिनेट में जगह मिली और बीते दिनों में मंत्री पद की शपथ ली.

संबंधित वीडियो