CGPSC Exam Result 2023: CGPSC-2023 का रिजल्ट हुआ जारी Bilaspur की Mrinmaye Shukla बनी 2nd Topper

  • 5:52
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2024

CGPSC Exam Result 2023: छत्तीसगढ़( Chhattisgrah ) के रायपुर में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC-2023) 2023 की फाइनल मेरिट सूची बुधवार की रात जारी कर दी गई. 17 राज्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए 242 पदों हेतु जून में हुई मुख्य परीक्षा में 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसके बाद 703 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया था.बुधवार को फाइनल मैरिट सूची जारी कर दी. मैरिट सूची के अनुसार बलौदाबाजार केे रविशंकर वर्मा ने टॉपर रहे। वहीं, बिलासपुर की मृणमयी शुक्ला सेकंड टॉपर रहीं. NDTV से खास बातचित में उन्होंने क्या कहा देखिये.

संबंधित वीडियो