रायपुर में कानून-व्यवस्था को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस (Congress) ने भाजपा सरकार (BJP Government) पर कानून-व्यवस्था संभालने में विफल रहने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध सरकार की लापरवाही और अक्षमता का परिणाम हैं. वहीं, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर (BJP MLA Ajay Chandrakar) ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए कई अपराधों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आरोप लगाने से पहले अपनी पिछली सरकार के रिकॉर्ड को देखना चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि तब अपराधियों पर कितनी तेजी से कार्रवाई हुई थी.