3rd Phase Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा और आखिरी चरण है. आज 23 फरवरी को प्रदेशभर के 50 ब्लॉक की पंचायतों के लिए वोटिंग होगी. इसमें खूंखार नक्सली हिड़मा का गांव पूवर्ती भी शामिल है. जहां पहली बार वोटिंग होगी. 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. प्रदेश के 50 ब्लॉक की पंचायतों में थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आखिरी चरण है. कई केंद्रों में सुबह से ही वोटर्स पहुंचने लग गए हैं. इस बार नक्सल इलाकों में भी बंपर वोटिंग हो रही है. जहां नक्सलियों का दबाव और खौफ होता था, उन गांवों में इस पंचायत चुनाव ग्रामीणों में वोटिंग को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया.