CG News : अनावरण से पहले कहां गायब हो गई Former Chief Minister Ajit Jogi की आदमकद मूर्ति ?

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former Chief Minister Ajit Jogi) की आदमकद मूर्ति के अनावरण से पहले गायब होने की खबर से सभी हैरान हैं. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gaurela-Pendra-Marwahi) जिले के ज्योतिपुर चौराहे पर 29 मई को पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण होने वाला था. तैयारियां जोरों पर थीं, मंच सजाया जा रहा था, आमंत्रण पत्र वितरित हो चुके थे, लेकिन उससे पहले ही प्रतिमा रहस्यमय ढंग से आयोजन स्थल से गायब हो गई. यह घटना जोगी समर्थकों के लिए किसी झटके से कम नहीं रही. मूर्ति गायब होने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौके पर एकत्र हो गए. 

संबंधित वीडियो