जगदलपुर से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, नक्सलियों की माड़ डिवीजन कमेटी ने हथियार डालने का फैसला किया है. यह कदम संगठन के शीर्ष नेताओं में से एक, वेणुगोपाल और सोनू उर्फ भूपति के सशस्त्र संघर्ष को विराम देने के आह्वान के बाद आया है. माड़ डिवीजन कमेटी की कमांडर रानिता ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर सोनू के फैसले का समर्थन किया है. सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गए हैं, और 31 मार्च 2026 तक माओवाद को समाप्त करने के केंद्र और राज्य सरकार के लक्ष्य को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. हालाँकि, इस फैसले के बाद माओवादी दो धड़ों में बंट गए हैं. जहां माड़ डिवीजन समर्थन कर रहा है, वहीं तेलंगाना स्टेट कमेटी और केंद्रीय व दंडकारण्य के कुछ प्रवक्ता इसे व्यक्तिगत विचार बताकर विरोध कर रहे हैं.