CG Nagar Palika Chunav: भाजपा (BJP) ने 73 साल तक कांग्रेस (Congress) के किले रहे कांग्रेस नगर पालिका को जीतकर कब्जा कर लिया है. अब तक यहां 73 सालों में भाजपा नगर पालिका चुनाव नहीं जीत पाई थी. भाजपा प्रत्याशी अरुण कौशिक 3813 वोट से जीते हैं, वहीं भाजपा को 11 वार्ड में जीत मिली. कांग्रेस 9 वार्ड पर जीती. इस जीत पर भाजपा प्रत्याशी अरुण कौशिक ने सभी कार्यकर्ताओं मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि अब कांकेर (Kanker) का विकास बड़ी तेजी से होगा.