Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार यानी 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 18 जुलाई तक चलेगा. इस बार सत्र के दौरान हंगामा होने के आसार हैं. इसके लेकर पक्ष-विपक्ष ने कई बैठकें की हैं और सवाल-जवाब की फेहरिस्त तैयार कर ली है. विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि सत्र में वित्तीय और शासकीय कार्यों के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी लाए जा सकते हैं. 5 दिन के सत्र में कुल 996 सवाल पूछे जाएंगे.