छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शीतकालीन सत्र (Winter Session) से पहले साई कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज हो रही है, जिसमें कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. इसमें छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम में संशोधन और अप्रत्यक्ष निर्वाचन, आरक्षण संबंधित प्रावधानों (Reservation Related Provisions) पर भी विचार किया जाएगा. इसके अलावा, मेयर और अध्यक्ष के चुनाव को प्रत्यक्ष बनाने की योजना पर मोहर लगने की संभावना है. इस बैठक में ओबीसी आरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को भी समाहित किया जा सकता है. इसके अलावा, धान खरीदी और सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है. 13 तारीख को सरकार के एक साल पूरे होने के बाद, यह बैठक सरकार की छवि सुधारने के लिए अहम मानी जा रही है.