छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पूर्व सीएम व कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) , व्यवसायी और पुलिस अफसरों के 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी पर राज्य में सियासत तेज हो गई है. जहां इस मुद्दे पर भाजपा खेमे में चुप्पी है. वहीं, कांग्रेस आक्रामक रुख इख्तियार करती नजर आ रही है. इस छापेमारी के खिलाफ एक तरफ जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Former Deputy Chief Minister TS Singhdev) से भूपेश बघेल की छवि खराब करने की साजिश करार दिया है.