Burhanpur Violence: Religious Comment से बुरहानपुर में तनाव! सड़कों पर उतरे लोग, हुआ बवाल

  • 6:32
  • प्रकाशित: मार्च 19, 2025

Burhanpur Violence: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर किए गए धार्मिक पोस्ट को लेकर बवाल बढ़ गया है. इस धार्मिक पोस्ट के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज अपनी जांच शुरू कर दी है. इलाके में हंगामे होने की आशंका के बीच पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए तुरंत बाजार को बंद कराया और लोगों की भीड़ को हटाया. घटना मंगलवार रात की है. #burhanpur #mpnews #religiouscontroversy #religiouscomment #socialmedia #mpnews #crimenews #mpnewshindi #breakingnews

संबंधित वीडियो