मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) की बड़ी रुमाली रोटी (मांडा रोटी) (Rumali Roti of Burhanpur) की, तो बात ही अलग है. अब ये रोटियां बुरहानपुर की एक अलग पहचान गई हैं. तभी तो, यहां आने वाले पर्यटक रुमाली रोटी को बढ़े चाव से खाते हैं. क्योंकि देसी अंदाज में बनने वाली ये रोटियां बहुत ही जायकेदार होती हैं. कई बार तो बुरहानपुर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक इस मांडा रोटी को देखकर इसके कायल हो जाते हैं, और इस रोटी को खाए बिना नहीं रह पाते. खैर ये अपना एमपी है, इसकी कहानी गजब है... जैसे रुमाली रोटी की है.