बुरहानपुर (Burhanpur) में केले के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली और इच्छापुर नेशनल हाईवे पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. किसान केले पर फसल बीमा योजना लागू करने और उसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करने की मांग कर रहे हैं. इस अनोखे प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और लगभग 20 मिनट तक हाईवे जाम रखा. पुलिस के समझाने के बाद किसानों ने अपनी रैली कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ाई. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। यह वीडियो बुरहानपुर में किसानों के बढ़ते आक्रोश और उनकी मांगों को उजागर करता है.