खंडवा रोड स्थित फिरोजा अली पेट्रोल पंप पर एक बाइक चालक ने धोखाधड़ी कर पेट्रोल चोरी करने का आरोप लगाया। एक घंटे तक पंप पर हंगामे की स्थिति रही। बाइक चालक ने कहा कि एक बूंद भी पेट्रोल टंकी में नहीं गिरा और मशीन डिस्प्ले पर 18 रुपए 36 पैसे बताने लगी, यह कैसा हो सकता है। इस पर पंप संचालक ने इसे टेक्निकल फॉल्ट बताया।