Burhanpur News: बिना पेट्रोल डाले बन गया बिल, Petrol चोरी या Technical Fault? | Madhya Pradesh News

  • 4:04
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2025

 

खंडवा रोड स्थित फिरोजा अली पेट्रोल पंप पर एक बाइक चालक ने धोखाधड़ी कर पेट्रोल चोरी करने का आरोप लगाया। एक घंटे तक पंप पर हंगामे की स्थिति रही। बाइक चालक ने कहा कि एक बूंद भी पेट्रोल टंकी में नहीं गिरा और मशीन डिस्प्ले पर 18 रुपए 36 पैसे बताने लगी, यह कैसा हो सकता है। इस पर पंप संचालक ने इसे टेक्निकल फॉल्ट बताया।

संबंधित वीडियो