Ratlam में नहीं चली दबंगई ! पुलिस सुरक्षा में निकली Dalit Dulhan की 'Bindauli'

  • 3:36
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2025

Ratlam Bride Bindauli: रतलाम जिले के लखमा खेड़ी गांव में सोमवार देर शाम उस समय ज़बरदस्त तनाव की स्थिति बन गई, जब दलित समाज की दुल्हन की बिंदौली को कुछ दबंग लोगों ने गांव में निकलने से रोक दिया. चूंकि यह घटना सीधे तौर पर सामाजिक सद्भाव को चुनौती देने वाली थी, सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सुरक्षा घेरा बनाकर दुल्हन की बिंदौली को पूरे गांव में निकलवाया. इस मामले में पुलिस ने 5 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. #ratlam #crimenews #mpnews #DalitBride #BindauliRow #MPNews #SocialJustice #SCCasteDiscrimination #PoliceAction #RatlamCasteClash #SCSTAct #BharatiyaNyayaSanhita

संबंधित वीडियो