बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) हत्याकांड में अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है! 1 जनवरी को लापता हुए मुकेश चंद्राकर का शव 4 जनवरी को सुरेश चंद्राकर के फार्महाउस में एक सेप्टिक टैंक से मिला था. इस निर्मम हत्या के 7 महीने बाद, आज प्रशासन ने क्राइम प्लेस पर मौजूद अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है.