Al-Falah University के Chairman Jawad Siddiqui को Bulldozer Notice चस्पा | Delhi Blast | Breaking

  • 6:22
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2025

 

हरियाणा के फरीदबाद में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन व ट्रस्ट अध्यक्ष जवाद सिद्दीकी के घर पर बुलडोजर चलाने का नोटिस जारी हो गया है. इंदौर के महू में स्थित उनके घर के बाहर कैंट बोर्ड (छावनी परिषद) ने नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि यह निर्माण अवैध है और इसे तीन दिन में खाली किया जाए, या फिर अवैध निर्माण को खुद ढहा दिया जाए. अन्यथा प्रशासन खुद ही घर को ढहा कर खर्चा की राशि निर्माणकर्ता से ही वसूलेगा.कैंट बोर्ड ने जिस मकान को ढहाने का नोटिस जारी किया है, वह जवाद के पिता हम्माद अहमद सिद्दीकी के नाम पर है. वह महू के शहर काजी भी रह चुके हैं.

संबंधित वीडियो