Bulldozer Action: रायपुर में नगर निगम ने बुलडोजर की बड़ी कार्रवाई की.. निगम ने सूदखोर तोमर बंधुओं के भाटागांव के बंगले पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर के गिरा दिया.. इस कार्रवाई के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.. और लिखा सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है.. किसी मंत्री-मुख्यमंत्री जी के साथ फोटो खिंचवाने से कोई क़ानून से बड़ा नहीं हो जाता... अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है... #raipur #tomarbrothers #chhattisgarhnews #ndtv #bulldozer #bulldozeraction