जबलपुर (Jabalpur) के कैंट थाना (Police Station) क्षेत्र के गैरिसन ग्राउंड (Garrison Ground) में एक शराबी युवक की सांड (Bull Attack) के हमले में मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सांड को गुस्से में युवक पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, जबलपुर के कैंट थाना अंतर्गत गैरिसन ग्राउंड में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की खबर मिली थी, मौके पर जब पुलिस (Police) पहुंची तो भीषण ठंडी में सिर्फ कच्छा पहने एक युवक की लाश पड़ी थी, आसपास पूछताछ करने पर भी पुलिस को कोई भी सूत्र हाथ नहीं लगे ना ही कोई मृतक की पहचान हो पा रही थी.