लापता NEET छात्र का मिला शव ईश्वर साहू ने की जांच की मांग

NEET Student Death: बेमेतरा (Bemetra) जिला के बिरनपुर (Biranpur) से बड़ी घटना सामने आई है. NEET की तैयारी कर रहे 21 साल के युवक की खैरी नदी में शव मिली है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है. साजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. साजा के विधायक ईश्वर साहू ने जांच की मांग की है.

संबंधित वीडियो