Blinkit Delivery Violence in Bhopal: भोपाल के पॉश इलाके दानिश हिल्स कॉलोनी में रविवार की देर शाम अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी Blinkit के डिलीवरी बॉयज़ ने यहां अचानक उपद्रव मचा दिया. बताया जा रहा है कि एक ऑर्डर की डिलीवरी और पेमेंट को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-ही-देखते मामला हिंसा में बदल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ग्राहक और डिलीवरी बॉय के बीच किसी भुगतान को लेकर कहासुनी हो गई थी. थोड़ी देर बाद कॉलोनी में करीब 60 डिलीवरी बॉयज़ एक साथ इकट्ठे हो गए और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे. देखते-ही-देखते उन्होंने स्थानीय लोगों से बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी.