Blackbuck Poaching Case: काले हिरण का शिकार, Doctor Vaseem Arrest, जानें पूरा मामला | Madhya Pradesh

  • 5:38
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2025

 

Blackbuck Poaching Case: सागर जिले के राहतगढ़ इलाके में काले हिरण के शिकार का खुलासा होते ही पूरा प्रदेश हिल गया है. वन विभाग ने इस मामले में भोपाल के रहने वाले डॉक्टर वसीम खान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में ही कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिससे मामला सिर्फ शिकार तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि बड़े रैकेट और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ने की आशंका गहरा गई है. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान जिस घर पर दबिश दी, वहां से काले हिरण का मांस, खाल, हथियार और कारतूस बरामद किए गए. आरोपियों में सबसे बड़ा नाम भोपाल निवासी डॉ. वसीम खान का है, जो इस पूरे शिकार रैकेट का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही मामले ने गंभीर रूप ले लिया है.

संबंधित वीडियो