रायपुर की 'ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर', देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

राजधानी नया रायपुर (Naya Raipur) में चमचमाती गगनचुम्बी इमारतें और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थानों की बिल्डिंग देशभर में एक विकास का रोल मोडल है. इन्हें दिखाकर सरकारे खूब वाहवाही लूटती है लेकिन जिन गाँव की जमीन अधिग्रहित कर नया रायपुर बनाया गया उन्हीं में से एक परसदा गाँव की जमीनी हकीकत हैरान करती है. इसी पर देखिए हमारे संवाददाता निलेश त्रिपाठी की ग्राउंड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो