कमलनाथ (Kamalnath) और नकुलनाथ (Nakulnath) ने आज छिंदवाड़ा ( में अपनी ताकत दिखाई। रोड शो किया, नामांकन भरा और छिंदवाड़ा से अपने रिश्ते गिनाए। फिर इस रिश्ते की बिनाह पर जीत का भरोसा जाहिर किया। कांग्रेस भी प्रदेश में अपने इस सबसे मजबूत किले को लेकर अब कुछ आश्वस्त हो सकती है। लेकिन बीजेपी की जिस तरह से तैयारी है, उसे देखते हुए यही लगता है कि छिंदवाड़ा की एक सीट भी इस बार भगवा खेमा हाथ से जाने नहीं देना चाहता। बीजेपी हर बूथ पर काम कर रही है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश में सबसे बड़े चेहरे यानी कमलनाथ फिलहाल छिंदवाड़ा की चिंता में ही उलझे दिखते हैं।