विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मिली शानदार जीत के बाद अब बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा की 29 के 29 सीट में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी के दिग्गज दिल्ली (Delhi) में आलाकमान से मिलने पहुंचे हैं. जिनमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) और जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda), कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel), कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) शामिल हैं. इस बैठक के बाद इन्हें क्लस्टरों का प्रभारी नियुक्त किया जा सकता है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से साथ मध्य प्रदेश बीजेपी के इन दिग्गजों की यह बैठक हो रही है.