दिल्ली (Delhi) में मध्यप्रदेश बीजेपी संसदीय दल (Madhya Pradesh BJP Parliamentary Party) की एक बैठक हुई, जिसमें प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर "जन कल्याण पर्व" के बारे में चर्चा की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (BJP State President BD Sharma) और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद (State Organization General Secretary Hitanand) ने अपने विचार रखे. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बताया कि 11 से 26 दिसंबर तक "जन कल्याण पर्व" के तहत विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही, 40 दिन तक चलने वाले "घर-घर जन संपर्क अभियान" की भी योजना बनाई गई है, जो 26 जनवरी तक चलेगा.