Bird Flu In Cats: अगर आप बिल्ली पालने के शौकीन हैं या आपने घर में बिल्ली पाल रखी है, तो सावधान हो जाइए. पक्षियों में पाया जाने वाला बर्ड फ्लू बिल्लियों में पाया गया है. घटना के बाद मध्य प्रदेश राज्य पशु निदेशालय ने सभी बिल्ली पालकों से सावधानी बरतने की अपील की है.