Biranpur Murder Case: बिरनपुर हत्याकांड मामले में CBI Charge Sheet ने खोले 'सियासी साजिश' के राज?

  • 8:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2025

Biranpur Communal Violence: बिरनपुर हत्याकांड पर सीबीआई की रिपोर्ट के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है. इसी कड़ी में रविवार को छत्तीसगढ़ में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भाजपा पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बिरनपुर हत्याकांड और कथित साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर CBI की ओर से दाखिल चार्जशीट के खुलासे से यह साबित हो गया है कि इस मामले में छत्तीसगढ़ भाजपा ने राजनीतिक लाभ लेने के अलावा कुछ नहीं किया है. उन्होंने ने कहा कि एक दुर्घटना हुई, इसमें न्याय हो, इससे भाजपा को कोई मतलब नहीं था. केवल सांप्रदायिकता फैला कर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया. सिंह देव ने कहा कि उसी गांव में दो अन्य लोगों की भी हत्या हुई थी, लेकिन उस मामले में भाजपा के नेताओं ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि उन दो लोगों की कत्ल की जांच हो, और इसके लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया. #Birampur #ChhattisgarhPolitics #CBIChargeSheet #CongressVsBJP #PoliticalConspiracy #Bemetara #ElectionDrama #CommunityClash #Justice #indianpolitics

संबंधित वीडियो