Bilaspur : बिलासपुर के नेशनल हाईवे 130 पर सड़क हादसा हो गया. इस घटना में बस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हो गए हैं, इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है. यह हादसा बस और ट्रेलर में टक्कर के कारण हुई है. दरअसल, बिहार से रायपुर आ रही थी यात्रियों से भरी बस, इली दौरान ट्रेलर की टक्कर हो गई.