Chhattisgarh News in Hindi : बिलासपुर रेलवे जोन (Bilaspur Railway Zone) कमाई के मामले में पूरे देश में सबसे आगे है, बावजूद इसके आम रेल यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में यह अक्सर पीछे ही रहता है. हालांकि अब बिलासपुर रेलवे जोन ने दावा किया है कि विकास के सभी कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे क्योंकि वे अपने अंतिम चरण में हैं. बिलासपुर रेलवे जोन और उसके आसपास के क्षेत्र में रेलवे ने विकास कार्यों के लिए करोड़ों-अरबों रुपये खर्च करने की योजना बनाई थी. इसमें बिलासपुर सहित तमाम महत्वपूर्ण स्टेशनों को नए सिरे से तैयार करने पर जोर दिया गया था. बेहतर रेल कनेक्टिविटी (Rail Connectivity) के लिए भी करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट तैयार किए गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का उल्लेख करते हुए इसे देश की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक करार दिया गया था