बिलासपुर (Bilaspur) में अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट (Highcourt) में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा (Chief Justice Ramesh Kumar Sinha) और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल (Justice Ravindra Kumar Agarwal) की बेंच ने नदी के सूखने पर चिंता जताई और अवैध उत्खनन रोकने के उपायों को लेकर असंतोष जाहिर किया. कोर्ट ने बिलासपुर कलेक्टर के प्रयासों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे फोटो खिंचवाने के लिए सफाई कर रहे हैं, जबकि उन्हें अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए.