यह मामला बिलासपुर (Bilaspur) के मस्तूरी क्षेत्र का है, जहां पोल्ट्री फार्म संचालक रूपचंद मनहर (Poultry Farm Operator Roopchand Manhar) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि 12 लाख रुपये के लोन की मंजूरी के बदले बैंक अधिकारियों ने न केवल 10% कमीशन मांगा, बल्कि हर शनिवार देशी मुर्गे की दावत भी उड़ाई. दो महीनों में कुल 39,000 रुपये के मुर्गे खाने का दावा किया गया है. संचालक का आरोप है कि इतनी दावतों के बावजूद लोन मंजूर नहीं किया गया. इसके चलते उन्होंने एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की धमकी दी है. इस मामले ने बैंकिंग प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस जांच शुरू हो चुकी है.