Bilaspur Jahrili Sharab: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के बिलासपुर ( Bilaspur ) जिले के लोफंडी गांव में जहरीली महुआ शराब पीने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. आज वंहा NDTV की टीम पहुंचीह. देखिए ग्राउंड जीरो से ताजा हालात