Jashpur Bijli Sakhi: महिला सशक्तिकरण के मिसाल के रूप में जशपुर जिला तेजी से उभर रहा है. ये जिला प्रदेश में एक मामले में सबसे अनोखा है. यहां पर बिजली मीटर की रीडिंग और बिजली बिल का वितरण महिला स्वं सहायता समूह करता है. इससे उन्हें अच्छी आमदनी भी होती है. आइए आपको इन खास महिलाओं के बारे में बताते हैं.