Bijapur News: 9वीं की Student ने Hostel में फांसी लगाकर दी जान

  • 4:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 9वीं की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. छात्रा की पहचान चिन्नाकवाली गांव की पिंकी कुरसम के रूप में हुई. सहपाठी ने बताया कि छात्रा पिंकी ने आश्रम के पंखे की रॉड में चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या की. उसने अपने कमरे से दूर जाकर किसी और कमरे में यह आत्मघाती कदम उठाया था. #bijapur #breakingnews #chhattisgarhnews

संबंधित वीडियो