Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर गुरुवार को सुरक्षाबलों ने तगड़ा हमला बोला है. मुठभेड़ में बीजापुर और कांकेर जिले में मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. वहीं, सुरक्षाबलों के अनुसार, संख्या अभी बढ़ सकती है. बता दें कि यह मुठभेड़ बीजापुर और कांकेर जिले में हुई है. सबसे ज्यादा नक्सिलयों की मौत बीजापुर जिले में हुई है. सुरक्षाबलों ने इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.