Bijapur Naxal Encounter: Karregutta की पहाड़ी पर जंग जारी, जवानों ने नक्सलियों को दबोचा!

Naxalite Killed: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने 22 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को ‘मिशन संकल्प' नाम से अभियान शुरू किया गया, जिसमें लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं. r

संबंधित वीडियो