Naxalites Free Village Certificate: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां सरकार ने प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए एक और कदम उठाया है. जो गांव नक्सल मुक्त हो जाएंगे वहां विकास के लिए सरकार एक करोड़ रुपए देगी. इतना ही नहीं सरेंडर करने वाले नक्सलियों के लिए इनाम की राशि भी डबल होगी. शुक्रवार को डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसकी घोषणा भी कर दी है. #ChhattisgarhNews #Naxal #Naxalism #NaxalNews #NaxalAttack #Naxali #Naxalism #Bijapur #BijapurNaxalAttack #BijapurNaxalism #Kanker #BijapurNaxalNews