छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) (CAF) का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोयनार से फरसेगढ़ के बीच मोरमेड गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आकर सीएएफ 19वीं बटालियन का जवान मनोज पुजारी (26) शहीद हो गया है.