CM Rise School में बड़ा फर्जीवाड़ा, शिक्षक चोरी छिपे लौटा रहे पैसे

  • 4:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2024

Chhatisgarh News: सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) में गरीब बच्चों की परीक्षा फीस डकारने का मामला सामने आया है l जब बच्चों ने आरटीआई लगाकर आवाज उठाई तो अब आनन फानन में बच्चों को स्कूल बुलाकर उनकी फीस (Fees) वापिस की जा रही. बच्चों ने बताया की करीब 217 बच्चों से शिक्षकों ने ज्यादा फीस ली थी. अब मामला उजागर होने पर स्कूल (School) प्रिंसिपल अपने आप को मामले से दूर रखकर अनजान बनी है और मामला शिक्षक और बच्चों के बीच का बता रही हैं.

संबंधित वीडियो