CBI Raid IG Aarif Sheikh: आरिफ शेख 8 जिलों के एसपी रह चुके हैं. एसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने आमचो बस्तर में आमचो पुलिस अभियान शुरू किया और रायपुर में 16000 हेलमेट वितरित किए हैं, लेकिन आज सीबीआई ने महादेव सट्टा ऐप मामले में शेख के घर छापा मारा है.