Bhopal Sexual Assault: यौन शोषण के बढ़ते मामले, एमपी में ये क्या है रहा है

  • 5:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

 

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 4 दिनों में स्कूली बच्चों के साथ यौन शोषण का तीसरा मामला सामने आया है. उधर टीकमगढ़ में केन्द्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि पर भी पॉक्सो के तहत मामला दर्ज हुआ है. हालांकि ये मामला किसी स्कूल से जुड़ा नहीं था. भोपाल के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में 16 साल के छात्र ने स्कूल के ही शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप है कि शिक्षक ने कथित तौर पर लड़के को फेल करने की धमकी दी और कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाए. हाल ही में, छात्र को अपनी परीक्षा में कम अंक मिलने के बाद, उसके वर्तमान क्लास टीचर ने उससे बातचीत शुरू की. इस चर्चा के दौरान ही छात्र ने उत्पीड़न की पूरी कहानी बताई. मामले की सूचना तुरंत स्कूल प्रिंसिपल को दी गई, जिन्होंने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया. इसके बाद, पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

संबंधित वीडियो