Bhopal School News: Dress और Book के नाम पर 'लूट'! स्कूलों पर लगाम कितना करेगी काम?

  • 28:14
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की भोपाल (Bhopal) में प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) की मनमानी पर लगा लगाने की कवायद शुरू हो गई है. कलेक्टर ने निरीक्षण दलों का गठन किया है, जो शहर में कहीं भी औचक निरीक्षण करेंगे. यूनिफॉर्म और किताब खरीदने को लेकर स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर नजर रखने के लिए यह दल गठित किए गए हैं. कलेक्टर (Collector) ने कुल 8 निरीक्षण दलों को बनाया गया है. हर दल में चार सदस्य शामिल हैं. निरीक्षण दल में तहसीलदार, बीईओ और सरकारी स्कूल प्राचार्य शामिल हैं. यह दल स्थानीय SDM के निर्देशन में काम करेंगे और औचक निरीक्षण भी करेंगे. 

संबंधित वीडियो