शनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने भोपाल के चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र (Chandanpura-Mendora Tiger Excursion Area) में पर्यावरणीय असंतुलन पैदा करने वाली गतिविधियों की जांच के आदेश दिए हैं. NGT ने 5 सदस्यीय एक एक्सपर्ट कमेटी गठित की है, जो डेढ़ महीने में पूरे इलाके का मुआयना कर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करेगी. कमेटी में केंद्रीय पर्यावरण व वन मंत्रालय, मप्र वन विभाग, पर्यावरण विभाग, सीपीसीबी, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सभी से एक-एक प्रतिनिधि शामिल हैं.