Bhopal News : Dog-Cat की लड़ाई ने कराया तलाक, जानिए भोपाल का अजीबोगरीब मामला

  • 3:04
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2025

Husband Wife Seperation for Dog and Cat: भारत में आमतौर तलाक लेने की ज्यादातर वजह दहेज की मांग, घरेलू हिंसा या फिर पारिवारिक तनाव होता है, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तलाक मांगने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. भोपाल में शादी के 9 महीने बाद ही पति और पत्नी के रिश्ते में खाई गहरा गई और तलाक की नौबत आ गई, जिसकी वजह कुत्ता और बिल्ली बने हैं. अब दंपती ने तलाक के लिए आवदेन भी दे दिया है. दोनों पेट लवर्स हैं और मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. पेट लवर्स होने से दोनों में दोस्ती हुई थी, फिर शादी भी कर ली.

संबंधित वीडियो